सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

हत्या के विरोध में शहर में प्रदर्शन


सहरसा से बड़ी खबर ———- 
बीती रात सोनवरसा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर शिव मंदिर के अपराधियों की गोली से सोहा निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र अमित रंजन की घटना स्थल पर मौत हो गई.

हत्या के विरोध में आज सहरसा शंकर चौक पर मृतक का लाश को लेकर परिजनों के साथ शहरवासी आक्रोशित होकर चौक को जाम कर प्रदशन कर रहा है. जिसे आवाजाही पूरी तरह से ठप है. मौके पर किशोर कुमार मुन्ना और नीरज कुमार गुप्ता के अलावे कई समर्थक भी मौजूद है.

Exit mobile version