कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
क़ौमी यकजेहती कॉन्फ्रेंस 25 फरवरी को आयोजित होगी
सहरसा टाईम्स रिपोर्ट——- कौमी एकता कॉन्फ्रेंस 25 फ़रवरी दिन रविवार शाम के 6:00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शहर में हिन्दू मुस्लिम की भाईचारा और एकता बनी रहे यह मुख्य थीम है। इस इस आयोजन में सभी धर्मो के लोग शिरकत करेंगे।
कॉन्फ्रेंस (जलसे) स्थल : NH 107 जगदम्बा पेट्रोल पंप के निकट ,सहरसा बस्ती वार्ड न.33 (बिहार)