सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

एक फोन और ब्लड उपलब्ध

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का एक मात्र लक्ष्य समाजसेवा…

अभी तक सवा सौ से ज्यादा मरीजों को संगठन उपलब्ध करा चुका है ब्लड….

आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड मुख्य संगठन प्रभारी के बड़े बेटे ने दिया ब्लड…….

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- आज बिहार के सहरसा में एक मासूम आकाश कुमार, पिता–बैजनाथ ठाकुर, जो सुपौल जिले के सुखपुर गाँव का रहने वाला है,उसे अचानक आज ब्लड की जरूरत हुई । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी दादा मुकेश सिंह के बड़े बेटे संकेत सिंह, जो अभी गुरु जाम्बेश्वर यूनिवर्सिटी, हरियाणा से मास कम्युकेशन से पीजी कर रहा है और अभी छुट्टी में घर आया है, उसने दो यूनिट ब्लड दिया ।

यह संगठन सर्वसमाज के कल्याण और समृद्धि के लिए बना है ।संगठन समाज के सभी वर्गों के बीच विभिन्य तरह के सामाजिक कार्य की योजना बना रहा है,जो सप्ताह भर बाद जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा ।ईश्वर संगठन को इसी तरह बस सेवा का बार–बार यह मौका दें ।

ब्लड देने के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी दादा मुकेश सिंह, सहरसा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला महामंत्री अमित सिंह किनवार, जिला महासचिव सोन सिंह भदौरिया, जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, नगर उपाध्यक्ष, समाजसेवी राजा श्रीवास्तव, टिंकू सरकार सहित कई अन्य मौजूद थे ।

Exit mobile version