
जीतापुर से भगत की रिपोर्ट – भर्राही ओ.पी. क्षेत्र के भर्राही बाज़ार से मंगलवार को गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने पचास लीटर देशी शराब बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की सुचना मिली एक बाइक से शराब कारोबारी बोरा भरकर देशी शराब लेकर भर्राही से गुजरेगा. सूचना मिलते ही पुलिस को बाज़ार में सादी लिवास में तैनात कर दिया गया.