सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए 28 अरब रुपये जारी, एक हफ्ते में वेतन

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ——-
बिहार के नियोजित शिक्षकों को एक हफ्ते में वेतन मार्च से मई तक का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। शुक्रवार को राज्य सरकार ने प्रदेश के नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 14.16 अरब रुपये जारी कर किया है। इसके अलावे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में राज्य सरकार के अधीन स्वीकृत 66,104 शिक्षकों के वेतन के लिए भी 13.77 अरब रुपये जारी किया गया है.

Exit mobile version