सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

महर्षि मेंहीं का 133 वां जयंती समारोह कल 9 मई को

सत्संगियों का लगेगा जमावाड़ा
ज्ञानवर्षा से अभिभूत होंगे लोग
मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट—
सहरसा : सहरसा के गाँधी पथ स्थित सत्संग मन्दिर मे महर्षि मेंहीं दास का 133 वां जयंती समारोह कल मंगलवार 9 मई को मनाया जा रहा है । इस अवसर पर प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली जायेगी । उसके बाद पुष्पांजलि,सत्संग प्रवचन एवं भण्डारा का आयोजन किय जाएगा ।
इस जयंती समारोह में सभी सत्संगी सादर आमंत्रित हैं ।
इस जयंती समारोह में होने वाले प्रभात फेरी के दौरान अपने- अपने संसाधान लाने का आह्वान सभी सत्संगियों से किया गया है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वामी किशोरानंद एवं स्वामी महेशानंद जी महाराज का प्रवचन होगा ।यह कार्यक्रम पुरे देश में एक साथ भव्य और विशाल तरीके से मनाया जा रहा है ।

Exit mobile version