सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

राजद तेजस्वी से जल्द इस्तीफा ले, इसके अलावे कोई चारा नहीं— नीरज कुमार,जदयू के नेता


सहरसा टाईम्स ——
विगत दिनों से बिहार का राजनीति पारा बिलकुल हाई हो चूका है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रकरण में जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि जब राजद के नेताओं और विधायकों, जैसे शहाबुद्दीन और राजवल्लभ यादव सहित अन्य नेताओं पर जदयू ने जो स्टैंड लिया उसपर सबने नीतीश की सराहना की, लेकिन जब बात तेजस्वी यादव पर आई है तो अब नीतीश कुमार का फैसला गलत लग रहा है, उन्होंने कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि राजद तेजस्वी से जल्द इस्तीफा ले, इसके अलावे कोई चारा नहीं।

Exit mobile version