सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

रावण बनकर आई ट्रेन 50 की मौत, कई घायल

SAHARSA TIMES : दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. पठानकोट से अमृतसर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद चश्मदीदों में काफी गुस्सा हैं. उनका मानना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुई है. चश्मदीदों की माने तो 100 की संख्या में मौते हुई है. 

कैसे हुआ हादशा-

यह हादसा उस वक्त हुआ जब पटरी पर खड़े लोग रावण का पुतला जला रहे थे. इसी दौरान अमृतसर के जौड़ा फाटक पर डीएमयू गाड़ी आई और भीड़ के ऊपर से गुज़र गई. ट्रेन इतनी जल्दी गुजरी कि रावण जला रहे लोगों को कुछ समझ आता इससे पहले ही ट्रेन ने उन्हें रौंद दिया. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए यहां ट्रेन की स्पीड कम होनी चहिए थी.

Exit mobile version