सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया सदस्यता काउंटर

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा के द्वारा मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में सदस्यता कॉन्टर लगाया गया। जिसका नेतृत्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने किया।

इस अवसर पर सागर कुमार नन्हें ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रहित के लिए 365 दिन काम करने वाला छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीयहित, छात्रहित एवम सामाजिकहित में कार्य करने के लिये सदैव तत्पर है।

इस मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी रोशन कुँवर ने कहा कि सदस्यता बनाने का लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ छात्र छात्राओं में रास्ट्रीय भावना, सामाजिक भावना जागृत करना उद्देश्य है। वही आगे उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को सदस्यता के माध्यम से कॉलेज कैम्पस से जोड़ना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।

आगे प्रदेश सह-मंत्री सुजीत सान्याल ने कहा कि सदस्यता अभियान के अलावा 30 अगस्त को देश स्तर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, कल्याण छात्रावास की स्थिति को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए राज्य के सभी जिला से कार्यकर्ता पहुँचेगे जिसमें सहरसा जिले के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।इस अवशर पर गोलू सिंह, बिटू सिंह,सुमन सानडील,रतन दुबे, मनीष सिंह,ऋचा मिश्रा, आशीष कुमार, सोनू कुमार, साहिल कुमार,आदित्य रॉय, सुशील कुमार, नीतीश निराला, आशीष आनंद, सौरव सिंघानिया, राघव कुमार, अमित कुमार, विकाश कुमार, रविन्द्र कुमार, देवाशीष,संजीत राज, सुशील कुमार, धमेन्द्र कुमार रवि कुमार, विपिन कुमार,उमेश गुप्ता, आलोक राज, निहाल सिन्हा, अवध सिन्हा, आनंद कुमार, सूरज झा, रोशन यादव, हरिओम कुमार, सोनू सिंघम, कृष्ण नन्दन, प्रिंस कुमार एवं सैकड़ो छात्रों ने सदस्यता लिया।

Exit mobile version