सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई जा रही है 95वीं जयंती

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—  सोनबरसा राज के चेंज फ़ॉर श्योर स्थित कार्यालय में आज कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया ।

इस मौकों पर चेंज फ़ॉर श्योर के अध्यक्ष तपेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जन जन के नेता थे और हमेशा दिलों में रहेंगे । हम क्रिसमस के दिन येशु को याद करें न करें लेकिन हमारे बीच के असली संता को हम कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देशवासियों के सेवा में लगा दिया । मौके पर मनीष कुमार, आनंद वर्मा, शुभम भारती, सुनील कुमार भानु, टिंकू ठाकुर, अमित विश्वास, मदन झा, रमेश चौधरी, नवल सिंह, रोहित सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

Exit mobile version