सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

दुसरे NGO में यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट — मुजफ्फरपुर और मनीषा दयाल का मामला पुरे परवान ही था की बिहार की एक और स्‍वयंसेवी संस्‍था  में यौन शोषण के आरोप लगे । पटना मेें संचालित एक एनजीओ ‘बुद्धा फाउंउेशन’ में काम करने वाली एक महिला ने संचालक भाजपा नेता बबन यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई जिसके बाद बबन को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

आनन फानन में बीजेपी ने अपनी आबरू बचाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने आरोपित नेता बबन यादव को पार्टी से बर्खास्‍त कर दिया है।

Exit mobile version