सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

चेतन आनन्द ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ का किया शुभारंभ…

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- बीते दिन बालुआहा पुल के पास हो रहे यज्ञ का विधिवत उदघाटन पूर्व सांसद आनंद मोहन के सुपुत्र चेतन आनन्द ने किया. कार्यक्रम मे श्री चेतन आनन्द के साथ फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजन आनन्द भी थे. चेतन आनन्द ने पूजा अर्चना कर लोगों से मुलाकात किया. उसके बाद बच्चेश्वर धाम मे जाकर महादेव का रुद्रा-अभिषेक किया.चेतन आनदं के साथ साथ फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजन आनन्द, सुरेन्द्र नाथ झा, गोपाल पूर्व हेड मास्टर, मुख्यमंत्री शंभू सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के नन्हे कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, फ्रेंड्स ऑफ के जिला महासचिव, रोहिन दास, अंकित सिंह, कुन्दन झा, पप्पू राजा यादव, आकाश पाठक, लडला, वैभब मिश्रा आदि शामिल थे ।

Exit mobile version