सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

नवीन की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस का छापामारी अभियान जारी

नवीन की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस का छापामारी अभियान जारी
नवीन की निशानदेही पर कई और गुर्गे की हो रही है तलाश
नवीन की गिरफ्तारी से पुलिस के साथ–साथ आमलोग भी ले रहे हैं चैन की सांस
अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-
सहरसा : जिले के सोनवर्षा राज थाना अंतर्गत सिर्रही गांव का रहने वाला कुख्यात सुपारी किलर नवीन की गिरफ्तारी से जहां इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी कई कांडो के उदभेदन में सफलता मिलनी तय है ।बीते दो सप्ताह से लगातार इस इलाके में हत्या, लूट और रंगदारी मांगने में नवीन यादव का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा था ।लोग ख़ौफ़ के साये में जी रहे थे ।एल जी कंपनी में कार्यरत अमित रंजन की हत्या का मामला हो या सिर्रही में आगजनी ओर गोली-बारी की घटना या फिर राइस मिल के मालिक से पचास लाख की रंगदारी का मामला,इन सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी ।लेकिन शनिवार के अहले सुबह  सोनवर्षा राज थान के शाहपुर नवटोलिया गांव के पूर्वी बहियार के एक मकई खेत से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ नवीन यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस आखिरकार सफल हुई ।

कुख्यात अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अश्विनी कुमार के नेतृत्व में शनिवार को सोनवर्षा राज,बसनही थाना व काशनगर ओपी पुलिस सहित जिले के विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया जा सका ।नवीन की गुरफ्तारी के लिए शाहपुर पूर्वी नवटोलिया गांव शनिवार की सुबह से ही पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया था ।गिरफ्तार अपराधी नवीन यादव की निशानदेही पर पूर्वी नवटोलिया गांव निवासी बलराम यादव व  आशिष यादव के घर पर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की गई ।लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी थी ।इस छापेमारी में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी बखतियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव, सहित सोनवर्षा राज,बसनही थाना,काशनगर ओपी पुलिस सहित जिले के विभिन्न थाना पुलिस बल  और एस टी एफ के जवान भी शामिल थे ।बतातें चलें की अभी भी रुक–रुक कर छापामारी जारी है ।

Exit mobile version