सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

सड़क दुर्घटना में घायल हुआ युवक की ईलाज के दौरान मौत

नहीं रहा शानू
जीवन भर का दे गया दर्द
परिवार सहित गाँव में पसरा मातम
अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-
सहरसा : तीन दिन पूर्व सहरसा जिले के महिषी  थानाअंतर्गत प्राणपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुआ युवक की ईलाज के दौरान कल दिन में मौत हो गई ।युवक शानू कुमार झा जो बिहरा थाने के सिहौल का रहने वाला था और रविवार की सुबह अपने बाईक से पटना से सहरसा अपने घर लौट रहा था तभी अचानक बलुआहा घाट पुल के निकट प्राणपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधी उसके बाईक की टक्कर हो गई ओर  24 वर्षिय युवक सानू गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।

 

प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें गायत्री नरसिंह होम में भर्ती कराया गया ।लेकिन बाद में  डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था परंतु कल दिन के 10 बजे युवक शानू जिंदगी की जंग हार गया ।घटना के संदर्भ में बताया जाता है मृतक शानू कुमार झा शनिवार को पटना से अहले सुबह सहरसा के लिए चला था ।सुबह में घर के नजदीक पहुंच के घरवालों से बात किया ।प्राणपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक जिस पर गिट्टी लदी हुयी थी ने बाईक को सामने से टक्कर मार दी । घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाईक के 3 टुकड़े हो गए । आनन–फानन में जख्मी को वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें डॉक्टर ने वेंटिलेटर की व्यवस्था अस्पताल में नहीं होने के कारण बाहर भेज दिया ।उसी हालत में उसे स्थानीय गायत्री नर्सिंग होम लाया गया और शाम में बेहतर सुविधा के लिए उन्हें पटना भेज दिया गया ।वो 48 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहे ।अंततः वो जिंदगी की जंग हार गए । सबसे दुःखद बात यह है की मृतक शानू बेहद शानू घर का इकलौता चिराग था और गाँव के लोगों की आँखों का भी तारा था ।

Exit mobile version