गौतम कुमार गोविन्द(सहरसा):——- बिहरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बेला निवासी शंकर शाह के पुत्री लाखो कुमारी(8) वर्ष को डीजे लगा पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । परिवार का रो रो कर बुरा हाल।
ग्रामीणों ने घटना के बाद मुख्य सरक को जाम कर गाड़ी वालो को जल्द गिरफ़्तारी व् मृतक के परिजनों के मुआवजा राशि दिलवाने की मांग कर रहे थे।मौके पर बिहरा थानाध्यक्ष मो0 सरवर आलम अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच जाम को हटवाया और जल्द गिरफ़्तारी की बात कही।।