
SAHARSA TIMES —– बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी व पटना के टाउन डीएसपी एस.ए. हाशमी हुए निलंबित और उनके खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही. जी हाँ बीते दिन शोशल मिडिया पर हुय ऑडियो वायरल मामले में गृह विभाग ने शुक्रवार को अपनी अधिसूचना जारी करते हुए DSP एस.ए. हाशमी को निलंबित कर दिया है. गृह विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी के खिलाफ आरंभिक जांच में कत्र्तव्यहीनता, नैतिक अधमता, संदिग्ध आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में हाशमी का मुख्यालय होमगार्ड मुख्यालय निर्धारित भी कर दिया गया है। इस अवधि में हाशमी को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी हिदायत दी गई है कि वे बिना सक्षम पदाधिकारी के आदेश के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
जानीय क्या था मामला—-
बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसमे तत्कालीन टाउन डीएसपी एसए हाशमी किसी युवती से अश्लील बातें कर रहे थे। वह अभद्र भाषा में उससे शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर कर रहे थे। इस पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया और सेंट्रल रेंज के प्रभारी डीआइजी को मामले की जांच सौंपी गई थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट में डीएसपी पर लगे आरोपों को सत्य पाया और तीन दिन पहले निलंबन की अनुशंसा कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी थी।