सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

कोलकाता के तारातला में पुल गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका

SAHARSA TIMES NEWS : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा पुल हादसा हो गया है. इस पुल का नाम माजेरहाट है जो तारातला इलाके में गिरा है. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. कई गाड़ियां पुल के नीचे दब गई हैं. पुल के ऊपर से भी कई गाड़ियां गुजर रही थीं. ये पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

05: 20 PM हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हादसा बहुत दुखद है. मैंने पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है. आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है. ममता बनर्जी फिलहाल कोलकाता में नहीं हैं वह दार्जलिंग में हैं.

05: 16 PM बताया जा रहा है कि ये पुल 60 साल पुराना था और पिछले कई दिनों से इसकी मरम्मत का काम चल रहा था.

05: 15 PM स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है.

Exit mobile version