
सहरसा में दबंग तिवारी का जलवा…………
SAHARSA TIMES NEWS : । सदर थाना कांड संख्यां 970/18 जो एक लड़की से सरेआम छेड़खानी का मामला है में नामजद पांचों हवसी आये कब्जे में। कांड दर्ज करने के कुछ घण्टे बाद ही दबंग तिवारी की महती कोशिश से दो आरोपी चन्दन यादव और पंकज यादव की पहले ही हुई थी गिरफ्तारी । एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने पॉक्सो एक्ट से लैस इस मामले को लिया था चुनौती के तौर पर ।उनकी और पुलिस की चट्टानी दबिश का नतीजा आज आरोपी पवन यादव ने एसडीपीओ के सामने किया सरेंडर, जबकि दो अन्य आरोपी राहुल और ब्रजेश ने न्यायालय में किया आत्म समर्पण ।