सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

भू-विवाद में मारपीट, तीन महिला सहित चार घायल

सुदीप सुमन की रिपोर्ट—— सहरसा जिले के सरडीहा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में तीन महिला सहित चार लोगों की घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों में गीता देवी,पारो देवी,सनोज देवी, व दिनेश यादव शामिल है। घायल के परिजनों ने बताया की गांव के ही पड़ोसी से पिछले कुछ दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार को उन लोगों ने लाठी ,डंडा, व रॉड से अचानक हमला कर हमलोगों को घायल कर दिया। थाना पुलिस फर्द ब्यान के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।

Exit mobile version