सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

सत्संग में परमात्मा रहते हैं मौजूद…..

संतमत सत्संग के दो दिवसीय समारोह के भव्य आयोजन का हुआ आगाज
भक्ति रास में डूबे लोग
सत्संग में परमात्मा रहते हैं मौजूद
सहरसा से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट—-
स्थानीय गाँधी पथ संतमत सत्संग मंदिर परिसर में  आज दो दिवसीय संतमत सत्संग का विराट आयोजन का आगाज हुआ जिसमें नेपाल काठमांडू से आए हुए स्वामी सत्यनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा की सत्संग मे ब्रह्मा-विष्णु,महेश,सरस्वती,लक्ष्मी के साथ 33 करोड़ देवी-देवता आते हैं ।सत्संग में जीवन मुक्त महापुरुष भी मौजूद रहते हैं ।परमात्मा भी सत्संग मे मौजूद रहते हैं ।हम मानव अगर सत्संग में नहीं आते हैं,तो सबसे भाग्यहीन मनुष्य हो जाते हैं ।
स्वामी किशोरानंद जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा की मानव जीवन मे सुख–शांति पाना चाहते हैं लेकिन संसार की भौतिक वस्तु को पाकर कभी भी सुख शांति की प्राप्ति नही हो सकती है । जो मानव प्राणी सत्संग मे आकर संत सद्गुरु का उपदेश व आदेश का पालन करते हैं,उनके ही जीवन को सुख-शांति प्राप्त होती है ।स्वामी महेशानंद जी महाराज ने कहा की सत्य परमात्मा को कहते हैं ।उनको संग करने को सत्संग कहते हैं ।संसार की सारी वस्तुएँ परिवर्तनशील और नाशवान हैं ।केवल परमात्मा ही अपरिवर्तनशील और अविनाशी हैं ।उस अविनाशी परमात्मा को प्राप्त करके अविनासी सुख की प्राप्ति होती है ।


स्वामी श्यामसुंदर बाबा ने कहा की जब परमात्मा की असीम कृपा होती है,तब मानव जीवन में सत्संग की प्राप्ति होती है और संत महात्माओं का दर्शन प्राप्त होता है ।इस विराट सत्संग के आयोजन का शुभारम्भ गायक कृष्णदेव जी एवं तबलावादक प्रोo शिवनंदन कुमार के आध्यात्मिक भजन गायन से हुआ ।इस सत्संग समारोह में काठमांडू से आए हुए स्वामी सत्यनारायण ब्रह्मचारी जी का स्वागत समारोह में  स्वागत भजन और माल्यार्पण करके किया गया । इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों मे पूर्व विधायक श्री गुंजेश्वर साह,पूर्व नगरपालिका चैयरमेन श्याम सुंदर साह,वार्ड पार्षद सरस्वती देवी,भाजपा व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह,मंदिर ट्रस्टी व्यवस्थापक राजाराम साह ,कमल साह ,ईo उपेंद्र साह ,बाल्मीकि चौधरी ,निरंजन दास,स्वo प्रह्लाद डिड्वानिया के पुत्र शंकर डिडवानीया,राम कुमार सिंह ,गौतम दास  और जग्गनाथ जी आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version