सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

गैंगस्टर विकास दुबे का हुआ इनकाउंटर

सहरसा टाइम्स ::: कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. विकास दुबे को उज्जैन से ला रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर के पास हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में पुलिस और विकास दुबे घायल हो गया. पुलिस इसे लेकर अस्पताल जा रही थी तभी इसने भागने की कोशिश की. इसी दौरान विकास ने पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश की. पुलिस ने विकास को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जानकारी के मुताबिक विकास दुबे और पुलिस के बीच कानपुर के भौंती इलाके में मुठभेड़ हुई. इसी जगह गुरुवार को विकास के करीबी प्रभात मिश्रा का भी एनकाउंटर हुआ था. 

सूत्रों ने दावा किया है इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विकास दुबे को मुठभेड़ के बाद स्ट्रेचर पर लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया. गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला.

Exit mobile version