सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

रात्रि के 7:30 बजे पूर्वांचल मेला कमिटी की ओर से रावण दहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :– आज देशभर में अलग-अलग जगह रावण दहन होगा और हर जगह की परंपराएं बिल्कुल अलग देखने को मिलेगी. आज रात्री के 7:30 बजे हर वर्ष की भाँती पूर्वांचल मेला कमिटी कॉलेज गेट सहरसा के ओर MLT कॉलेज के मैदान में रावण दहन किया जायेगा. रावण दहन के दौरान कॉलेज ग्राउंड में चप्पे चप्पे पर केमरे से निगरानी और पुलिस की नजर रहेगी.

सहरसा टाईम्स भी आपसभी से अपील करता है कि शांति बनाकर रावण दहण कार्यक्रम को सफल बनाते हुए आनन्द ले. ताकि पूर्वांचल मेला कमिटी आनेवाले दिनों में भी एस कार्यक्रम को और बेहतर रूप से प्रस्तुत कर सके.

Exit mobile version