
SAHARSA TIMES UPDATE नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के एक मामले में महाराष्ट्र में अमरावती के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) उपायुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक शिकायत के आधार पर जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और उपायुक्त एम वी तेलगोटे को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोचिंग क्लासेस चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा था कि जीएसटी उपायुक्त उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं और सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद 30 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं।