सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

हड़ताली कार्यपालक सहायक ने धरनास्थल पर किया हवन

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल आज छठा दिन भी जारी है। हड़ताली कर्मियों ने अपने भविष्य को खतरे में लेकर बिहार प्रशासनिक मिशन सोसायटी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना वे द्वारा सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रान में समाहित करने के षड्यंत्र के विरुद्ध दिन प्रतिदिन आंदोलन और तेज कर रहा है और साथ हीं आंदोलन का रूप रेखा भी बदल रहा है। आज इसी क्रम में सहरसा के नियोजित कार्यपालक सहायकों ने अध्यात्म के जरिये पूजा पाठ और हवन करके बिहार सरकार का दिन आकृष्ट करने का काम किया है।

Exit mobile version