सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

मास्क नहीं पहनेंगे, तो फिर से लगाना पड़ेगा लॉकडाउन : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोविड 19 की स्थिति बिगड़ती है, तो हमें लॉकडाउन लगाना होगा, जो लोग लॉकडाउन चाहते हैं वे बिना मास्क के घूम सकते हैं, जबकि जो नहीं चाहते हैं उन्हें मास्क पहनना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

इससे पहले अमरावती के डिविजनल कमिश्नर ने पांच जिलों नें आंशिक लॉकडाउन लगाया है. ये शहर हैं- अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल. इन सभी जिलों में अगले सात दिनों के लिए लॉकडाउन का पालन किया जाएगा.

Exit mobile version