
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट :– आज सर्व नारायण सिंह कॉलेज में चोरी प्रकरण के मामले में छात्र संघ अध्य्क्ष सागर कुमार नन्हे ने कहा कि कॉलेज प्रशासन किस आधार पर किसी भी ऐसे कोई भी लड़का जो में भगवा गमछा रखता हो उसे छात्र नेता बता दिया गया है, कोई कैसे आम लोग भी जो गले में भगवा गमछा रखता हो वह छात्र नेता है। अखबार में छपी खबर के आधार पर सागर कुमार नन्हे ने कहा कि ये छात्र नेताओं का अपमान से कम नही है। छात्र नेता दिन रात कॉलेज कैंपस में छात्र हित मे काम करते है चाहे वो किसी भी दल के हो या किसी विचारधारा के हो उनका उद्देश्य छात्र हित सर्वोपरी होता है।