सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

कचड़ा फेकने के कारण एक की हत्या

राजा कुमार की  रिपोर्ट–
सहरसा में दो दुकानदारों के बीच कचड़ा फेकने के सवाल पर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 40 वर्षीय अरविंद कुमार नामक दुकानदार बुरी तरह घायल से हो गया जिसे इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के थाना चौक की है.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक अरविन्द कुमार डीआईजी कार्यालय में कार्यरत महिला सिपाही नीलम देवी का पति बताया जा रहा है.
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि थाना चौक के पास दो दुकानदारों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसमें नंबर प्लेट के दुकानदार अरविंद कुमार की पीटपीट कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में आरोपी उमेश भगत सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Exit mobile version