सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

5 दिनों में मर्डर कांड का खुलासा

सहरसा राजा कुमार की रिपोर्ट:—  जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के सपहा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश्वरी साह के 45 वर्षीय पुत्र संजय साह की अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा के समीप एनएच 107 पर गोली मारकर हत्या कर दिया था।बताते चले कि 5 अप्रैल की सुबह मृतक अपने पुत्र को सहरसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छोड़ कर वापस लौट रहे थे।और उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिसमें उनकी मौत घटना स्थल पर हो गया था।

5 दिनों में मर्डर कांड का खुलासा

बीते दिन सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि किसान संजय साह की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी ।इस कांड के 6 अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त की गिरफ्तारी सहरसा बस्ती इलाके से की गई है। SDPO प्रभाकर तिवारी ने कहा कि अन्य तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । हत्या में प्रयुक्त पिस्टल,तीन ज़िंदा कारतूस,एक बाइक व चार मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version