सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए ईश्वर को करना पड़ेगा हस्तक्षेप 

बिहार बोर्ड की बेशर्मी की हम खोल रहे हैं पोल
सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव सवालों के अंक देने में जमकर हुई है धांधली 
आभार सिटी पोस्ट लाइव उत्तरी चंपारण : कहते हैं कि अल्लाह मेहरबान तो गदहा पहलवान ।अंतर स्नातक की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के बिहार बोर्ड के द्वारा तीन बार मूल्यांकन के तमाम दावों की हवा निकल गयी है ।हम अंतर स्नातक साईंस के एक छात्र संदीप राज की बात कर रहे हैं जो एस.आर.ए.पी. कॉलेज बाड़ा चकिया से परीक्षा में शामिल हुआ था ।
इसका रॉल नम्बर 18040009 है ।इसके परीक्षाफल में बेहद संगीन गड़बड़ी है ।इसे R.B HINDI,ALTERNATIVE ENGLISH और ENGLISH के ऑब्जेक्टिव में जीरो अंक प्राप्त हुए हैं जबकि ENGLISH के थ्योरी में कुल अंक 50 हैं लेकिन इसका प्राप्तांक 68 है ।PHYSICS में थ्योरी के कुल अंक 35 हैं जबकि इसका प्राप्तांक 38 है ।यह कौन सी विधा से जांच की गई है,इसपर बोर्ड को संज्ञान लेना पड़ेगा ।आखिरकार कुल अंक से प्राप्तांक कैसे बढ़े ।आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री को इसका जबाब देना होगा ।हम बानगी के तौर पर एक कमी अभी अपने पाठकों को दिखा रहे हैं ।
संकेत सिंह
Exit mobile version