सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट:: सहरसा में सड़क हादसा में दिनोदिन इजाफा ही हो रहा है है। कही खराब सड़क के कारण चालक का नियंत्रण खराब होने से दुर्घटनाये हो रही है तो कही चालक के लापरवाही से।
बीते रात लगभग 11:00 बजे बैजनाथपुर सोनबरसा सड़क पर चौन्दोर पूर्वी के सतीश कुमार यादव अपने मारुति कर से जा रहे थे तभी सामने से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सतीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।घटना के आक्रोश में स्थानीय लोगो ने सड़क को जाम कर दिया है।