सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

इंटर कॉलेज और उच्च माध्यमिक स्कूल में नामांकन प्रारंभ

SAHARSA TIMES – बिहार के किसी भी इंटर कॉलेज और उच्च माध्यमिक स्कूल में नामांकन के लिए 30 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. बिहार बोर्ड दे अधिकारीयों का कहना है कि ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से 11वीं कक्षा में सूबे के 3,300 इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में नामांकन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई तक है. ऑनलाईन माध्यम से सिर्फ  बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज और स्कूलों में ही नामांकन होगा।  आवेदन के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित है। विभाग के वेबसाइट पर सभी 3300 शिक्षण संस्थानों की सूची अपलोड है। इंटर में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट (www.ofssbihar.in)पर आवेदन करेंगे।

Exit mobile version