सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेता मनोज तिवारी घायल

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर छठ पूजा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेता मनोज तिवारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाटर कैनन चलने के दौरान बैरीकेडिंग से गिरने की वजह से उन्हें चोट आई है. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कहा है कि ये त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाएगा. डीडीएमए ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी. मनोज तिवारी ने भी इस आदेश को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने की बात की कही थी.

Exit mobile version