सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

SC के आदेश का अवहेलना करने वाले पर हो दंडात्मक कार्रवाई हो– लुकमान अली

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले के विरुद्ध जा कर लोगों को परेशान करना उपद्रव करना आज के ट्रेंड मे एक फैशन होता जा रहा है। जो देश और संविधान के लिए खतरा है ।

कोर्ट को संज्ञान लेकर इनलोगों के खिलाफ कठोर से कदोर दंडात्मक कार्यवाई करनी चाहिए! मेरे नजर मे हर वह व्यक्ति देश विरोधी है जो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना करता है।

Exit mobile version