
सहरसा राजा कुमार की रिपोर्ट :— जिला मुख्यालय स्थित शंकर चोक से रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने डी0 बी0 रोड होते हुए थाना चोक से गुजरते समाहरणालय गेट पर पहुंच कर जमकर पर्दशन करने लगा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार बागची के नेतृत्व में आक्रोश मार्च एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
चंदन कुमार बागची ने कहा कि 10 अप्रैल को मोतिहारी में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में सिरकत करने जा रहे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा पर हाजीपुर के नोमा गांव में आरक्षण विरोधी कथित समर्थको द्वारा जान लेवा हमला एवं अभद्र व्यवहार गाली गलौज के विरोध में रालोसपा कार्यकर्ता के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया।उन्होंने ने कहा कि सम्य सम्मनित व्यक्ति को इस तरह से आरक्षण के विरोध के नाम पर जानलेवा हमला गाली गलौज अभद्र व्यवहार कही से उचित नहीं है।अपने मांगों के लिए आंदोलन करने की आजदी सबो को है।