सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

सदियों बाद संवरेगी सहरसा की सड़कें

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —  अब सहरसा शहर की मुख्य सड़कें अच्छी बन जाएँगी । लगता है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सहरसा जिला मुख्यालय को चमकाने का सम्बद्ध विभाग ने बीड़ा उठा लिया है । खासकर के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण की भूमिका को हम दाद देंगे जिनकी महती कोशिश की बदौलत नगर परिषद की 9 सड़कों को RCD से स्वीकृति मिल गयी है । इन नौ सड़कों में कचहरी ढ़ाला से पासवान टोली, महाराणा प्रताप चौक से बम्फर चौक होते हुए पंचवटी चौक सहित सभी स्वीकृत सड़कें RCD जल्द से जल्द बनाएगी ।
वार्ड संख्या 12 के समाजसेवी वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह ने RCD के SDO अजय कुमार और श्यामसुंदर दास, सुधीर कुमार और सलीम अख्तर कनीय अभियंताओं के साथ सड़क की नापी करवाई । इस नापी की कारवाई को देखकर इलाके लोगों में काफी हर्ष है । अब लोगों को लग रहा है कि गड्ढों में तब्दील सड़कों से उन्हें निजात मिलेगी और वे चमचमाती सड़कों पर बहुत जल्दी चल सकेंगे ।
Exit mobile version