सहरसा (बिहार) : बिहार के 37 जिलों की हरियाली खत्म हो चुकी है ।सिर्फ जमुई जिला अभी तक कोरोना के आतंक से बचा हुआ है ।सहरसा जिला लंबे समय से कोरोना संक्रमित मरीजों से मुक्त था लेकिन इस जिले में 8 मई को कोरोना ने दस्तक दी और आज संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 9 पर पहुँच गयी है । बगल के जिले मधेपुरा में भी संक्रमितों की संख्या 9 है जबकि सुपौल में अभीतक 1 कोरोना पॉजेटिव का केस सामने आया है ।सहरसा में कोरोना पॉजिटिवों में ज्यादातर कम उम्र के बच्चे हैं और इनके ताल्लुकात मदरसे से हैं ।जहाँ तक पुलिस-प्रशासन की तैयारी की बात है,तो जो सतर्कता और तेजी बरतनी चाहिए,इसमें सभी फेल नजर आ रहे हैं ।
संक्रमित इलाकों को ठीक से सील भी करना,इस जिले में टेढ़ी खीर साबित हो रही है ।लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए, संक्रमितों के स्वजन-परिजन और पड़ोसियों को भी शख्त हिदायत नहीं दी जा रही है ।सारा कुछ भगवान भरोसे है ।