सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

हल्की सी बारिश में नगर परिषद और सिस्टम की खुली पोल

हल्की सी बारिश में नगर परिषद और सिस्टम की खुली पोल
शहर का मुख्य मार्ग गांधीपथ है पानी से है लबालब
आमलोगों की रफ़्तार को लगा ब्रेक
आम जनजीवन बुरी तरह से हुआ प्रभावित

अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-
सहरसा : एक हल्की सी बारिश ने सहरसा जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्त बाजार दहलान चौक से लेकर पुरे गांधीपथ को पानी से लबालब कर दिया है ।इस मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रिक्स, मोबाइल सहित कई अन्य जरुरी सामानों का थोक और खुदरा कारोबार होता है ।बेमौसम की हुयी बारिश में ही नगर परिषद् और सिस्टम की आगामी तैयारी की पूरी तरह से पोल पट्टी खुल गयी है ।आमलोग हलकान और परेशान हैं ।एक तरह से कहें तो इस इलाके के लोगों की जिंदगी की रफ़्तार को सरकारी ब्रेक लग गया है ।छोटे से लेकर बड़े वाहन,रिक्शा और साईकिल सहित पैदल लोग पानी के बीच से गुजरने को विवश हैं ।दुकानदारों की दुकानदारी बुरी तरह से प्रभावित है ।इस मसले पर जब हमने नगर परिषद के कार्यपालक पधाधिकारी दिनेश राम से बात की,तो,उनका कहना है की बेमौसम की बारिश से तत्काल लोगों के साथ–साथ दुकानदारों को जरूर दिक्कत हुयी है लेकिन बारिश के मौसम आने से पहले ही सारे इंतजाम कर लिए जाएंगे जिससे किसी भी वर्ग के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी ।


कार्यपालक पदाधिकारी का यह कहना कहीं से भी गले नहीं उतर रहा है ।बीते एक दशक से इस इलाके का यही मंजर है ।खासकर बरसात के मौसम में तो लोग इस इलाके से गुजरना ही छोड़ देते हैं ।हम खुले लहजे में कह रहे हैं की सिस्टम पूरी तरह से लगातार अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ता रहा है और लोग फजीहत झेलने को विवश हैं ।

Exit mobile version