सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

एक परिवार को बंधक बना लूटा ।

सहरसा से अमित कुमार अमर की रिपोर्ट ।
सहरसा ।सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा मोहल्ले में बीती रात हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला के घर में घुस महिला व् अन्य सदस्यों को बंधक बना कर जम कर लूट पाट किया। साथ ही घर के महिला व् बच्चे की पिटाई कर हवा में बन्दुक से फायरिंग कर दहशत फैला कर भाग गए। लूटपाट व् मारपीट में घायल हीरा देवी 55,रानी देवी 35, व् आरती कुमारी 7  वर्ष शामिल है। सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला रानी देवी ने बताया कि रात में 50-60 की संख्या में नकाबपोश हथियारों से लैस युवकों ने रात में घर में घुस मुझे व् मेरे सास,ननद को बंधक बना कर पीटा साथ ही घर का सारा सामान लूट लिया। जाते वक्त सभी अपराधियो ने हवा में लग भाग दस राउंड फायरिंग किया। उन लोगों  ने जाते -जाते कहा कि यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे की धमकी भी दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की अहले सुबह सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version