सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

जीतापुर में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा

जीतापुर से पिंटू भगत की रिपोर्ट—– मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाज़ार स्थित बजरंग बलि स्थान पर रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम और बजरंग बलि के जयकारे से पूरा बाज़ार सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा।

भगवान श्रीराम के भक्तों ने जय हनुमान के उद्घोस से पूरा वातावरण को राम नाम से आलोकित कर दिया। प्रशासन की ओर से सभी पर पैनी नजर रखी जा रही थी साथ ही शोभा यात्रा में राम ,लक्षमन , हनुमान , सीता बच्चे सभी बने हुए थे जो काफी आकर्षक लग रहे थे। शोभायात्रा भातखोरा बाज़ार से निकलकर द्वारिका टोला होते हुए नवटोल, होकर भातखोरा गावं होते हुए मुश्हर्निया रही से सोनबरसा टोला जितापुर तक गई जिसमे भारी संख्या में लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे।

भातखोरा बाज़ार बजरंग युवा दल के कार्यकर्ताओ ने पहली वार इतनी भव्य पैमाने पर शांति पूर्ण शोभा यात्रा निकाली जो काफी सफल रही कार्यकर्ताओ ने शोभायात्रा की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया साथ ही रामनवमी के मौके पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया ।

Exit mobile version