सहरसा टाईम्स : अमृतसर ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान लेने वाली ट्रेन के ड्राइवर का पहली बार बयान सामने आया है. इस बयान में उसने कहा है कि मैंने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे, लेकिन ट्रेन वक्त पर नहीं रुक सकी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डीजल मल्टीपल यूनिट (DMU) के ड्राइवर अरविंद कुमार ने रेलवे प्रशासन को दिए लिखित बयान में कहा है कि मैंने अचानक रेलवे ट्रैक पर भीड़ को देखा. मैंने लगातार हॉर्न बजाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए. इसके बाद भी कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. ड्राइवर का कहना है कि ट्रेन के करीब पूरी तरह रुकने की स्थिति में आते ही गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद मैंने ट्रेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए ट्रेन वहां से आगे बढ़ा दी.
Indian Express :::- In his written state ment to the Railways administration, Arvind Kumar, the driver of the local Diesel Multiple Unit (DMU) train that crushed 59 people near Amritsar Friday evening has claimed that he did, in fact, apply the emergency brakes but continued with the journey as people “started attacking the train by throwing stones”.
“Suddenly I saw a crowd of people near the track. I constantly sounded the horn as I immediately applied the emergency brake. Despite applying emergency brake, some people were run over by the train. The train was almost coming to a halt when a very large crowd started attacking the train by throwing stones. Considering the safety of my passengers, I proceeded with the train,” Kumar has said in his statement.