सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

छात्र और छात्राओं का हित हमारा लक्ष्य–अंकित अमन 

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —– सहरसा के छात्रसंघ चुनाव में महज काउंसिल मेम्बर की एक सीट आर.एम.कॉलेज से जीतने वाले राजद के छात्र नेता अंकित अमन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि उन्हें छात्र–छात्राओं ने जो जिम्मेवारी सौंपी है,उसे वे ना केवल बखूबी निभाएंगे बल्कि स्वस्थ शैक्षणिक माहौल की नई ईबारत भी लिखेंगे ।
अंकित ने अपने बयान में आगे कहा है कि हम इस इस जीत का श्रेय हम अपने बचपन के दोस्त संकेत सिंह,अभिषेक आनंद, अमन कुमार, नवीन कुमार, कन्हैया गुप्ता के साथ–साथ विशेष रूप से संकेत के पिता, हमारे आदरणीय चाचा जी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी श्री मुकेश कुमार सिंह जी को देते हैं ।
अंकेत ने छात्र राजद के सभी बड़े पदाधिकारियों को भी साधुवाद देते हुए कहा कि छात्र राजद ने उसपर जो भरोसा जताया है,वह निसन्देह उसपर मजबूती से खड़ा उतरेगा ।वह सदैव पार्टी की नीतियों के साथ चलेगा और छात्र–छात्राओं के हित लिए दिन-रात खड़ा रहेगा ।
Exit mobile version