सहरसा टाईम्स - Saharsa Times

सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से दो की मौत

सहरसा टाईम्स :- भारतीय रेल में  हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अमृतसर की दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हावड़ा के दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. इसमें दो की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची हैं.

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

हादसे की वजह 

घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक साथ 3 गाड़ियों के आ जाने के कारण भीड़ अधिक हो गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मच गई.

Exit mobile version