
संकेत सिंह की रिपोर्ट —- आज शाम सदर थाना के कोसी चौक निवासी पंकज साह के घर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने उनके फुफेरे शाले अमित साह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पहुँचे । इतने में R 15 बाईक पर सवार तीन अपराधी उधर से गुजर रहे थे । अमित साह स्कार्पियो गाड़ी से नीचे उतरकर सामान लेकर अपने बहनोई के घर जा रहे थे, की उसी समय अपराधी उधर से गुजरे । बाईक अमित के पाँव के ऊपर से गुजार दी । अमित ने इसका विरोध किया कि इस तरह से गाड़ी क्यों चलाते हैं ।
 लगातार बढ़ते अपराध से आमलोग परेशान हाल हैं ।मृतक अमित शाह की उम्र 35 वर्ष थी और वे खगड़िया जिले पिलनगरा गाँव के रहने वाले हैं । वाकई सहरसा में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है ।लोगों के आक्रोश से लग रहा है कि कल भी सहरसा में अपराधियों के खिलाफ बबाल काटेंगे ।