
जख्मी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालात नाजुक……
सदर थाना के सहरसा बस्ती इलाके की घटना………
सहरसा : संकेत सिंह की रिपोर्ट— एक अज्ञात वाहन ने सदर थाना के सहरसा बस्ती इलाके के जगदम्बा पेट्रोल पम्प के समीप सड़क किनारे चल रहे दो सगे भाइयों को रौंद डाला और वाहन लेकर फरार हो गए । इस हादसे में एक भाई मोहम्मद शमीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई मोहम्मद तमीम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । दोनों भाई एक्सीडेंट के बाद सड़क से बहुत दूर जाकर गिरे थे ।
हादसों का दिन —
दूसरी सड़क दुर्घटना बैजनाथपुर के तिरी पास मोटरसाइकिल गड्डा में जाने से अनियंत्रित हो गया जिसे बाइक सवार सिद्दार्थ कौशल भी जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिया सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.