राजा कुमार की रिपोर्ट ——–बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को शत्रुघ्न सिंह और कार्तिक सिंह के बीच जमकर झड़प और मारपीट किया गया। जिसमें शत्रुघ्न सिंह को चंदन सिंह व राहुल सिंह ने उनकी आंख में फिल्मी स्टाइल में मिर्च का पाउडर डालकर कर उनके ऊपर चाकू व लाठी से हमला किया। जिसमें शत्रुघ्न सिंह के बाए हाथ में चाकू लगने से घायल हो गया।जिनका इलाज पीएचसी पंचगछिया में चल रहा है।थाना में दिए आवेदन में बताया कि कार्तिक सिंह व उनके पुत्र चंदन सिंह राहुल सिंह और छोटू सिंह जो हमारे चचेरे भाई व भतीजे हैं, उन्होंने बहुत दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है जिसमे आज सवेरे में हम लोग मूंग की खेत पर मजदूर द्वारा मूंग तोरवा रहे थे उधर से कार्तिक सिंह, चंदन सिंह, राहुल सिंह, व छोटू सिंह मुझे और मेरे पुत्र रतन सिंह, सुमन सिंह को जान से मारने की नियत से हम लोग के ऊपर पहले मिर्च का पाउडर आंख पर फेंक कर लाठी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। थाना में आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया है।
Related Articles
Check Also
Close -
शाहपुर में अपराधियों ने बाईक सवार को मारी गोली
April 16, 2017