Uncategorizedकोशीबिहार की खबरें
पूर्व सांसद आनंद मोहन को भेजा गया पुर्णिया सेंट्रल जेल
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—– बिहार के सहरसा मंडल कारा से पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित पचास बंदियों को भेजा गया पुर्णिया सेंट्रल जेल ।बिहार की नई सरकार का आनंद मोहन को विशेष तोहफा ।कयासों का बाजार गर्म आखिर किसके इशारे पर हुआ यह खेल । पर्दे के पीछे नीतीश कुमार या फिर सुशील मोदी ?
आनंद मोहन समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त ।एनडीए में शामिल आनंद मोहन समर्थकों के गले नहीं उतर रहा है, आनंद मोहन का यूं जेल स्थानांतरण ।भारी बरसात में सहरसा का सियासी पारा हुआ गर्म ।