
राजा कुमार की रिपोर्ट ——- सहरसा सदर थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी से कहरा ब्लॉक जाने वाले मुख्यमार्ग को विद्याथियों ने घण्टो सड़क जाम रखा। विद्याथियों का आरोप हैं बिजली विभाग की मनमानी के कारण आज लगभग 8 दिन से बिजली लाइन खराब है। लेकिन अभी तक कोई विद्युत विभाग के मिस्त्री के द्वारा लाइन ठीक नही किया जा रहा है।संजय कुमार ने बताया हमलोग को रात में मोमबत्ती जलाके पढ़ाई करना पड़ता है, लेकिन बिजली विभाग हमलोगों का सुनता नही है ।
वही लोगो ने बताया कि लगभग 8 दिन पहले कोई गाड़ी रात में ट्रांसफरमर के पोल से टकरा गई थी। उसी दिन से हमलोगों का लाइन खराब हो गया था। हमलोग बिजली विभाग को इसकी सूचना कई बार दे चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों अभी तक हमलोगों का लाइम ठीक नही पहुँचे। जिसके विरोध में शनिवार को हमलोग को मजबूरन सड़क जाम किया। सड़क पे आग जनि किये हैं, वही मौजूद विद्याथियों ने बताया हमलोगों को रात के समय मे काफी दिक्कत होती है।पढ़ाई करने में खाने में और सभी कार्य करने में काफी मुश्किल होता है ।जब तक लाइक पूर्ण रूप से ठीक नही किया जाएगा तब तक हमलोग सड़क को जाम करते रहेंगे।