आंधी तूफान से किसानों का हुआ भारी नुकसान
आंधी तूफान से किसानों का हुआ भारी नुकसान
सहरसा : बीती रात सहरसा जिले के कई हिस्सों में बारिश,आंधी और तूफान का कहर बरपा ।इस बेमौसम की बारिश और तूफान ने बहुतों किसान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है ।सहरसा के अरसी गांव के संतोष सिंह बताते हैं कि बीती रात तेज आंधी तूफान से उन्हें और बांकि किसानो को भारी नुकसान हुआ है । जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में लगा है,ऐसे समय में प्रकृति की यह मार,बेहद दुखदाई है । संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि हम किसानो का एक मात्र आमदनी का जरिया मक्का है और इस समय इतनी प्रलयकारी वर्षा ने मक्के के फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है । इस महामारी में सरकार से भी क्या मांग करें हम किसान ?तबाही का यह मंजर सोनवर्षा राज प्रखंड के कई गाँव में देखने को मिल रहा है ।इस फसल तबाही ने मक्का के बड़े किसानों की भी कमर तोड़ दी है ।कृषि विभाग और सरकार को इन किसानो की,निसन्देह सुधि लेनी चाहिए ।