कार्यपालक सहायक का सांकेतिक हड़ताल समाप्त…..
कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा….
RTPS से लेकर लोक शिकायत का कार्य वाधित……..
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—–
बिहार में संविदा पर नियुक्त कार्यपालक सहायकों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आज दूसरा दिन समाप्त हो गया. कार्यपालक सहायक के इस हड़ताल से बिहार सरकार का मुख्य अंग RTPS और लोक शिकायत का कार्य वाधित रहा. कार्यपालक सहायकों ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी की यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्त सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
गौरतलब है की बिहार सरकार के अंतगर्त संविदा पर बहाल कार्यपालक सहायकों के माध्यम से ही नितीश सरकार आज इतनी बुलंदियों पर है. RTPS से लेकर सात निश्चय का मुख्य अंग लोक शिकायत में संविदा पर बहाल कार्यपालक सहायक ही कार्यों को अंजाम दे रहे है. सरकारी कई विभागों में कार्यपालक सहायकों से किरानी का काम लिया जा रहा है.
यह भी आरोप लगाया की सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा सेवा विस्तार को लेकर तरह तरह से प्रताड़ित भी किया जाता है. बिना समय का ऑफिस और खास कर छुट्टी के दिन कार्यालय बुलाया कर मानसिक प्रताड़ना किया जाता है. इस लिए यदि सरकार कार्यपालक सहायक को रखना चाहती है तो सबसे पहले कम से कम मुझे कम से कम 60 वर्षों के लिए सेवा का विस्तार कर हमारी नौकड़ी सुरक्षित कर दे.
जाहिरतौर से बिहार सरकार के तमाम कार्यालय इन संविदा पर नियुक्त कार्यपालक सहायक पर ही निर्भर है. RTPS से लेकर लोक शिकायत तक ये सभी ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वाह कर रहे है. परन्तु किरानी से लेकर पदाधिकारियों तक इन पर दवाव बनाए रहता है. कोई भी गलती का ठीकरा इनके सर फोर दी जाती है.