कोशीसहरसा

कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं ———दिनेश चंद्र यादव

अमित कुमार अमर की रिपोर्ट—-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बलवा हाट कोशी बांध भाया सकरा एवं बधवा पथ पर 16 करोड 32लाख की राशि से बन रहे उच्च स्तरिय पुल निर्माण कार्य का पुर्व सांसद सह मंत्री सह  विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने पुल निर्माण कार्य का आज निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण सामग्री एवं पुल निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का संवेदक को निर्देश दिया तथा उन्होने कहा कि वर्षा से उपेक्षित तटबंध के भीतर के दर्जनो  गांव के लोगो को इस पुल के बन जाने से आवागमन की सुविधा मिलेगी।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि बलवा में ही अंधरी नदी पर भी 17 करोड की लागत से पुल बनने की स्वीकृति मिल चुकि है ओर जल्दी ही इस पुल का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा।उन्होने कहा कि नीतीश सरकार घर घर में सस्ती दर पर बिजली पहुंचाने के प्रति भी कृत संकल्पित  है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय सिधे आम जनता के हक और अधिकार सहित उनके विकास से जुड़ा हुआ है। उन्होने बताया  कि कोसी तटबंध के अंदर आजादी  के बाद पहली बार आठ अलग अलग सड़कों  के निर्माण की स्वीकृति मिली है।इस से दियारा क्षेत्र में भी आवागमण की सुविधा मिलेगी औऱ विकास के नये नये द्वार खुलेगें।मौके पर पुर्व विधायक डॉ अरूण कुमार,जयशंकर सिंह पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह,रामेश्वर यादव,पुर्व मुखिया राजेन्द्र यादव,प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा,ललन मुखिया,शिक्षक नेता रेवती रमण सिंह,सोहन झा,गरीब दास,पप्पु सिंह,संवेदक सुभाष सिंह , एवं विभागीय अभियंता सहित अन्य मौजुद थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close